अर्टिगा कार से 15 लाख लेकर जा रहे राहुल और चंदन को पुलिस ने पकड़ा: रूपयों का हिसाब पूछा तो साधी चुप्पी,जप्त

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां करैरा पुलिस ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव के संबंध मे जोरी टोलरेन्स अपनाने के निर्देश पर चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए 15 लाख 61 हजार रूपए जप्त कर आयकर विभाग को कार्यवाही को लेकर पत्र भेजा है।

जानकारी के अनुसार करैरा पुलिस ने 10 अप्रैल 2024 को शाम के समय सिल्लारपुर तिराहा पहुंच कर वाहन चैकिंग की चैकिंग के दौरान शिवपुरी तरफ से एक अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 33 सी 5793 के आने पर उसे रोककर चैक किया तो उसमे दो व्यक्ति बैठे पाए गए जिनके नाम व पते पूछे तो उन्होने अपने नाम राहुल राय पुत्र बृजेश राय निवासी ग्राम टीला हाल करैरा व चंदन साहू पुत्र धनीराम साहू निवासी करैरा के होना बताए। जिनके पास एक हरे रंग के बैग को चैक किया तो उसमें 15 लाख 61 हजार रूपये रखे हुऐ पाये गये।

उक्त दोनो व्यक्तियों से रकम ले जाने के संबंध में पूछताछ की तो रूपयों के संबंध में कोई कागजात पेश नही कर पाये है। उक्त राशि को जप्त किया गया तथा आयकर विभाग को कार्यवाही हेतु पत्र भेजा जा रहा है। सूचना से बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा, उनि केपी शर्मा, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, आरक्षक अनूप कुमार, जितेन्द्र जाटव, देवेश तोमर, राघवेन्द्र, आलोक जैन, राधेश्याम जादौन, हरेन्द्र गुर्जर की अहम भूमिका रहीं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *