बुआ के यहां से बेटी का अपहरण: VIDEO CALL कर बोली मेरा अपहरण हो गया,मुझे बापस ले जाओं

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक महिला ने अपनी बेटी के अपहरण के अपहरण की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। महिला का आरोप है कि उसकी बेटी को बुआ अपने साथ ले गई थी। परंतु बुआ के घर से उसकी बेटी को आरोपी अपने साथ ले गया है। बेटी ने अपनी मां को अपने अपहरण की पूरी कहानी वीडियों कॉल के ​जरिए बताई है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए पिंकी पत्नि कमन सिंह भील निवासी बडेरा थाना जिला गुना ने बताया है कि उसकी बेटी रेश्मा भील बीते 20 मार्च से गायब है। महिला का आरोप है कि उसकी बेटी अपनी बुआ के यहां गई हुई थी। जहां से आरोपी मजबूत सिंह पुत्र गंगाराम भील निवासी डांग गुढाल थाना बदरवास उसे अपहरण कर अपने साथ ले गया है।

मां का आरोप है कि उसकी बेटी का उस​के नंबर पर फोन भी आया था। जिसमें वह अपने आप को अपहरण करने की बात कह रही थी। वह बुरी तरह से परेशान भी थी। जिसके चलते मां ने पुलिस अधीक्षक से अपनी बेटी को बापस दिलाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *