बैठक में प्रशासन से SCHOOL संचालक बोले: पाठ्यपुस्तकों में जो भी संभव होगा छूट दी जाएगी

शिवपुरी। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिले में संचालित सीबीएसई, आईसीएसई, एमपी बोर्ड से संबद्ध निजी स्कूलों में फीस वृद्धि, पाठ्य पुस्तकों, गणवेश जैसे तमाम बिंदुओं को लेकर बैठक आयोजित हुई। इस दौरान एडीएम दिनेश शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी सहित जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ समेत निजी स्कूलों के संचालक मौजूद रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड ने बताया कि स्कूलों द्वारा पाठ्य पुस्तकों का सेट निर्धारित मूल्य पर दिया जाता है। लेकिन बैठक में अधिकारियों को स्कूल संचालकों ने भरोसा दिलाया कि वे पाठ्य पुस्तकों के मूल्य पर यथासंभव छूट देंगे। बैठक में इस बात के भी निर्देश दिए गए कि अभिभावकों को किसी एक निश्चित दुकान से यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। बल्कि एक से अधिक दुकान पर यह उपलब्ध कराई जाएं।
इसके अलावा इस बार शुल्क वृद्धि किए जाने वाले स्कूलों से भी प्रशासन ने फीस वृद्धि के औचित्य सहित जबाब मांगा है। स्कूल संचालकों ने भी विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। वहीं बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने स्कूल संचालकों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वे कम से कम तीन साल से पहले कक्षा वार पुस्तकें व यूनिफॉर्म परिवर्तित न करें।
