23 को होनी थी युवती की शादी: मंगेतर को अपनी होने बाली पत्नि के चरित्र पर संदेह,फोन पर प्रताड़ना,फांसी पर झूल गई

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते 4 अप्रैल को एक युवती के सुसाईड के मामले में पुलिस ने युवती के मंगेतर के खिलाफ आत्महत्या उत्प्रेरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पहले पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया था। जहां मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को युवती के मोबाईल से उसके होने बाले पति से बातचीत की रिकॉर्डिेग मिल गई थी। जिसके चलते पुलिस ने इस रिकॉर्डिग के आधार पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आरती लोधी पुत्री हरवीर लोधी निवासी अकाझिरी की सगाई प्रमोद लोधी निवासी टोरिया के साथ तय हुई थी। सगाई के बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसी बीच दोनों परिवारों ने शादी की डेट 23 अप्रैल शादी के लिए चुनी। लेकिन इसी बीच आरोपी मंगेतर अपनी होने बाली पत्नि के चरित्र पर संदेह करने लगा। जिससे युवती परेशान होने लगी और उसने अपने की घर पर फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया।
इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने बताया है कि उक्त आरोपी की जो रिकॉर्डिग मिली है। उसमें आरोपी युवती के चरित्र पर संदेह के चलते प्रताडित तो कर ही रहा था। साथ ही शादी टूटने पर वह किसी और से भी शादी करने पर यह रिकोर्डिग वायरल करने की धमकी दे रहा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रमोद लोधी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
