खरीददारी करने आए युवक का मोबाईल लेकर महिला फरार: बेटे से बात करने के लिए मांगा था मोबाईल,CCTV में कैद

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां शहर में खरीददारी करने आए युवक का मोबाइल एक महिला ने बेटे को फोन करने का कहकर लिया। युवक को चकमा देकर महिला मौके फरार हो गई। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत आज यानी मंगलवार को एसपी ऑफिस में दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुुसार सिरसौद थाना क्षेत्र एक तानपुर गांव के रहने वाले नरेश जाटव ने बताया कि वह अपने गांव से शहर जरुरी सामान खरीददारी करने आया था। इस बीच वह सोमवार की दोपहर कोर्ट रोड़ स्थित सब्जी मंडी पहुंचा था। जहां मंडी के बाहर एक महिला उसके पास आई और बेटे को फोन लगाने की कहकर उसने मुझसे मोबाइल ले लिया।

इस बीच में अपनी बाइक को बाहर की ओर धक्का देकर निकालने लगा। इसी दौरान महिला मेरे 13 हजार रुपए कीमत की मोबाइल को लेकर मौके से फरार हो गई। जिस महिला ने उसका मोबाइल लिया था वह महिला सीसीटीवी में भी कैद है। उसने आज एसपी ऑफिस की साइबर शाखा में मोबाइल को ढूंढ निकालने की अर्जी लगाईं है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *