SHIVPURI पुलिस की बडी कार्यवाही: HYUNDAI कार से गांजे की तस्करी कर रहे अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा, 50 किलो गांजा बरामद

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज करैरा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। आज पुलिस ने गांजे की बड़ी खेफ़ को पकड़ते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस मामले के सभी आरोपी गांजे को उड़ीसा से खरीदकर लेकर आए थे।

जानकारी के अनुसार करैरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पिछोर तरफ से एक सफेद रंग की हुंडई कंपनी की कार क्रमांक MP13ZK2134 से चार व्यक्ति अवैध रूप से गांजा लेकर बेचने के उद्देश्य से करैरा तरफ आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी करैरा एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा सूचना की तस्दीक हेतु टीला पिछोर रोड स्टेडियम के पास पहुंच कर चैकिंग लगाई गयी।

कुछ देर बाद पिछोर तरफ से एक सफेद कलर की हुन्डई AURA कार क्रमांक MP13ZK2134 आती दिखी जिसे फोर्स की मदद से रोक कर चैक किया तो उसमें चार व्यक्ति बैठे मिले जिनसे नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम संजय यादव पुत्र शंकरलाल यादव उम्र 33 वर्ष नि. बोड़ा थाना बोड़ा जिला राजगढ (म०प्र०) का होना बताया। इसके साथ ही चालक के बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कमलसिंह पुत्र कनीराम अहिरवार उम्र 40 वर्ष नि. ग्राम कुलोर थाना बेरसिया जिला भोपाल (म0प्र0) का होना बताया, 3. पीछे वाली सीट पर बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम शीलू यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव उम्र 24 वर्ष नि. ग्राम खुतारा थाना करहल जिला मैनपुरी (उ0प्र0) और वरूण कुमार पुत्र देवेन्द्र सिंह यादव उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम बटोरा थाना मवाना जिला मेरठ (3090) का होना बताया।

उक्त कार की डिग्गी को खुलवाकर चैक किया तो कार की डिग्गी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा के 25 पैकेट मिले जिनका कुल बजन 50 किलो पाया गया। गांजा के संबंध में पूछताछ की तो वरुण कुमार यादव व शीलू यादव ने बताया कि वे लोग उड़ीसा से 2500 से 3000 रु किलो के हिसाब से गांजा लेकर आते हैं तथा मैनपुरी, इटावा, भिण्ड, मेरठ आदि जगह पर 8 से 10 हजार रुपये कि.ग्रा. में लोगो को विक्री करते हैं। आज भी ये दोनों उडीसा से 50 किग्राम गांजा लेकर आ रहे थे, ट्रेन से भोपाल आये बहां से गाडी किराये से करके वाया रोड अशोकनगर, पिछोर, करैरा होते हुए इटावा तरफ जा रहे थे। ये लोग करीब 4-5 साल से उडीसा से गांजा लेकर आते हैं तथा थोक में मैनपुरी, भिण्ड, मेरठ, इटावा जिलों में विक्री करते हैं। करैरा थाना पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से चार स्मार्ट फोन कीमती 45 हजार रुपये, 25 पैकेटो के अन्दर कुल 50 किलो गांजा कीमती 25 लाख रुपये, हुन्डई कंपनी की AURA कार क्रमांक MP13ZK2134 कीमती 10 लाख रुपये, 1400 रुपये नगदी बरामद किए।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा सुरेश शर्मा, बी०आर० पुरोहित, प्रवीण त्रिवेदी, अभयराज सिंह आलोक जैन, सजीव श्रीवास्तव अनूप कमार, चन्द्रशेखर मीणा, संतोष पाठक, विकाश भारद्वाज की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *