पड़ोसन पर आया पड़ोसी का दिल: पानी भरने गई थी तभी कर दी जबरदस्ती, नहीं मानी तो जड़े थप्पड़, सिर भी फोड़ डाला

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक पोहरी थाना क्षेत्र की रहने बाली महिला के पति ने पड़ोसी के द्धारा पत्नि के साथ जबरदस्ती करने और बिरोध करने पर मारपीट के मामले में एसपी से तीसरी बार आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित ने बताया कि पड़ोसी व उसके परिवार द्वारा उनके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीडित ने इसकी शिकायत पोहरी थाने में भी दर्ज करायी है। मामले में पोहरी पुलिस ने मारपीट की ही धाराओ में मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र केे ग्राम सोनीपुरा आईटीआई कॉलेज के सामने रहने बाले गजराज सिंह कुशवाह पत्र लखन कुशवाह ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। उसके पड़ोसी सुरेश कुशवाह द्धारा उसकी पत्नि शीलाबाई कुशवाह के साथ कॉफी समय से छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा है। जिस पर से आरोपी पड़ोसी को समझाया गया। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।
इसके बाद 19 मार्च को सुबह करीब 10 बजे घर के पास में ही पत्नि शीला के पानी भरने के दौरान ही आरोपी ने उसके जबरदस्ती करने का प्रयास किया बिरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ लात घूसों और थप्पड़ो से मारपीट कर दी। इसके साथ ही आरोपी की पत्नि और बेटे ने मिलकर उसकी जमकर मारपीट कर दी। और उसके मंगलसूत्र और नाक कान के टॉक्स आदि भी छीन लिए। जिसे राहगीरों ने बचाया।
इस घटना के बाद युवक की पत्नि ने पोहरी थाने मे इसकी शिकायत दर्ज करायी। युवक का कहना है कि पत्नि के साथ छेड़छाड़ और गहरी चोट यहां तक की सिर में टांके आने केबाद भी पुलिस ने मामूली धाराओ में मामला दर्ज किया है। युवक ने पुलिस पर इस संबंध में पैसों की मांग कर कार्यवाही करने की बात कहने का आरोप लगाया है।

पीडित ने बताया कि आरोपी उस पर राजीनामा दबाब बना रहे है और जान से मारना चाहते है पीडित ने यह तीसरा आवेदन एसपी को दिया है। इससे पहले भी दो बार आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है। लेकिन अब फिर पीडित एसपी से आरोपियो पर छेड़छाड़ की धाराओ में मामला दर्ज करवाने की मांग की है।