पति ने मायके भाग गई पत्नि को लाने भेजे हथियारबंद गुंडे: छाती पर देशी कट्टा अड़ाकर बच्चों सहित जान से मारने का प्रयास

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक विवाहिता ने अपने पत्नि पर कई तरीको से उसे धमकाने और मारपीट करने की शिकायत एसपी से ​की है। महिला ने बताया कि पति से विवाद के बाद वह मायके आकर अपने बच्चों के साथ रह रही है। जहां पति द्वारा गुंडे भेजकर कट्टा अड़ाकर उसे वापस लेजाने का प्रयास किया गया है। इसकी शिकायत आज पीडित ने अपने बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक से कर मदद की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार कौमेस गुर्जर पत्नि रामबरन गुर्जर निवासी गौशाला ​शिवपुरी ने बताया कि उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज से 22 साल पहले अमोला थाना क्षेत्र के रामबरन गुर्जर से हुई थी। इसके बाद महिला को चार बेटी और एक बेटा हुआ। इसके बाद बीते 2 साल पहले पति से विवाद होने के बाद पी​डित अपने मायके अपने बच्चों केे साथ आकर रहने लगी। जिसके बाद पति द्वारा आए दिन भाईयों बलबहादुर सिंह, लखन सिंह और साहब सिंह द्धारा अपने बच्चों के साथ आकर महिला को जबरदस्ती वापिस लेजाना चाहते है। नही जाने बच्चां सहित जान से मारने की धमकी दी जाती है।

महिला ने बताया कि बीते दिनो पति के द्धारा मारौरा गांव के रहने बाले दिनेश सिंह, छोटू सिंह, नीलम सिंह और अन्या सथियों के साथ कुल 5-6 लोगों ने मेरे घर आकर मुझे अवैध कट्टा दिखाकर अपने साथ वा​पिस ले जाना चाहा। नहीं जाने पर बच्चों सहित जान से मारने की धमकी दी गई है। पति द्धारा आए दिन अलग अलग गुंडो और तरीखें से मुझे धमकाया जा रहा है।

इसकेे बाद पीडित ने अपने पांचों बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने पति और उसके भाईयों सहित उसके पति के मिलने बाले गुडों पर कार्यवाही कर सुरक्षा की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *