बैराड से भागा प्रेमी जोडा सुरक्षा की मांग को लेकर पहुंचा SP के पास: परिजन बोले लडकी नाबालिग,GF और BF बोले दोनों बालिग, वन स्टॉप सेंटर भेजा

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है। जहां बीते दिनों एक प्रेमीजोड़ा घर से भागकर ग्वालियर पहुंचा और मंदिर से शादी करने के बाद शादी के फोटो वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिए। इस दौरान उन्होने अपनी मर्जी से शादी करने और एक दूसरे के साथ खुश रहने की बात वीडियो के दौरान कही थी। इस मामले में लडकी के परिजनो सहित लडके के परिजनो ने भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी अपनी शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद बीते रोज सोमबार को यह प्रेमीजोडा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अपनी सुरक्षा की मांग की है।

बैराड़ से भागे यह जीएफ और बीएफ शादी के बाद सेामबार को एसपी के पास सुरक्षा की मांग को लेकर पहुंचे है। जहां दोनो को महिला थाना भेजकर युवती के बयान दर्ज कराए गए है। इसके बाद देर रात बैराड पुलिस शिवपुरी में महिला थाना पहुंची थी। जहां सोनम के बयान लिए थे। अपनी बेटी के आने की सूचना पर सोनम का परिवार भी महिला थाना पहुंच गया था। महिला थाने में सोनम के पिता ने मीडिया से कहा कि बेटी नाबालिग है और जब वह घर से भागी थी जब 27 तौले सोने के जेवरात और 20 हजार रुपए नगद लेकर फरार हुई थी। अगर वह बालिग भी है तो उसकी यह शादी हमे मंजूर नही है क्यो कि यह शादी हमारे धर्म के अनुसार नहीं हुई है।

सोनम के पिता ने बताया कि बैराड़ थाने पर शिकायत के दौरान हमने बताया था कि सोनम 27 तौल सोना घर से लेकर फरार हुई है। पुलिस ने गुमशुदगी ही दर्ज की है। सोनम के पिता ने बताया कि यदि बेटी उसके साथ रहना चाहे तो रहे बांकि मेरे और भी बच्चे है सोना हमें वापिस कर दे। और भी बच्चों की शादी भी करना है। हर वाप अपनी बेटी को खुश देखना चाहता है उसकी खुशी बहां है तो बहां रहे। मैं बहां भी शादी करा दूंगा लेकिन हमारे धर्म के अनुसार यह ठीक नहीं है।

इसके बाद बालिग और नाबालिग के विवाद में सोनम को देर रात मेडिकल कराकर वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया। आज दस्तावेजों के प्रमाणीकरण के उपरांत यह तय होगा कि सोनम बालिग है या नाबालिग है। वही लडके पक्ष का कहना है कि सोनम बालिग है और करन से एक क्लास पीछे थी करण इस समय 22 साल से अधिक है। बहीं पिता का कहना है कि लड़की नाबालिग है।

यह है पूरा घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार बैराड़ कस्वे के पावर हाऊस के पास रहने बाले युवक करन रजक देवरी गांव की रहने बाली युवती सोनम धाकड़ के साथ प्रेम प्रसंग पढ़ाई के समय से चल रहा है। करन रजक पूर्व मे कालामढ़ सरपंच रही नारानी रजक का नाती है। बीते 10 दिन पूर्व होली की भाईदूज को करन रजक अपने घरवालों से शिवपुरी फॉर्म भरने की कहकर निकला था। इसके बाद करन अपनी GF सोनम को साथ लेकर घर से भाग गया। इसके बाद युवती के परिजनों को इसका पता चला कि लड़की घर पर नही है और करन रजक भी घर से गायब है तो परिजनों ने मामले की शिकायत बैराड़ थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी।

बताया कि जब बैराड़ पुलिस जब युवती को बरामद करने में असफल रही तो परिजनों ने एसपी से अपनी बेटी को बापस लाने की गुहार लगाई थी इस दौरान यह फोटो वीडियो शोशल मीडिया के माध्यम से बायरल हुए है जिसमे युवती सोनम धाकड़ ने अपने बॉयफ्रेंड करन रजक के साथ ग्वालियर में मंदिर से शादी कर ली है। वायरल वीडियो मे युवती का कहना है कि घरवाले इस संबंध से नाखुश थे। उनके प्यार के खिलाफ थे तो उन्होंने अब भाग कर शादी कर ली है लड़की ने बताया कि हम दोनो बालिग है हम एक दूसरे के साथ बहुत खुश है।

इस मामले मे लड़के के परिजनो़ ने भी एसपी से मदद की गुहार लगाई थी। उनका कहना था कि बैराड़ पुलिस हमें प्रताड़ित कर लड़के और लड़की को बापस लाने का दबाब बना रही है जबकि हमे खुद पता नही है कि बह दोनो कहां है। फिलहाल इस प्रेमी जोड़ा की कोई खबर नहीं है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *