महिला पार्षद के घर में घुसा चोर, POLICE की गाडी आई तो छिप गया,चली गई तो आराम से चोरी की,CCTV में कैद

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से है। जहां सोमबार मंगलबार की रात एक चोर ने महिला पार्षद के घर को निशाना बनाया हैै। चोर ने ताला तोड़कर 10 तौला सोना, 70 हजार रुपए नगदी, और महिला पार्षद की सास की गुल्लक तोड़कर 10 हजार नगदी चुराकर ले गया है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। खास बात तो यी रही कि चोर ने काफी धैर्य के साथ चोरी की बारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद नरवर के वार्ड 3 की महिला पार्षद सपना कुशवाहा के घर से चोर ने ताला तोड़कर चोरी की बारदाम को अंजाम दिया है। बता दें कि चोर ने दूसरी बार में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पार्षद के घर में चोर ने पहली बार रात के 12 बजे चोरी का प्रयास किया लेकिन पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर और बाइक से गश्त पर निकले पुलिस कर्मी को देखकर चोर मौके से भाग गया।
इसके बाद चोर ने रात के 2 बजे दूसरी बार में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यहां आपको बता दे की महिला पार्षद का पति राजस्व विभाग में पटवारी है। सपना अपने पति के साथ किसी काम से भोपाल गई थी इसी दौरान चोर ने उसके घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। चोर घर से 10 तौला सोना जिसमें दो मंगलसूत्र, दो जोड़ी झुमकी, दो जोड़ी टॉप्स व अन्य जेवर, चांदी की दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी करधौनी, 70 हजार कैश व सास की गुल्लक फोड़कर 10 हजार चुराकर ले गया।