कोलारस पहुंचे महाआर्यमन सिंधिया: चखी रत्ना की गुजिया, बोले आपके पास ट्रिपल इंजन की सरकार

शिवपुरी। जिले में अपने पिता के चुनाव को लेकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यन सिंधिया शिवपुरी जिले के दौरे पर है। कल शाम उन्होंने कोलारस में अपने पिता के लिए बोट मांगे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने महाआर्यमन का स्वागत किया। इस दौरान महाआर्यमन अपनी कार से उतरकर युवाओं के साथ करीब डेढ़ किलोमीटर तक पैदल चले। वे कोलारस कस्बे की मशहूर गुजिया खाने रत्ना हलवाई की दुकान पर भी पहुंचे।
जहां उन्होंने गुजिया का स्वाद चखा और स्वाद की तारीफ़ की। इस दौरान उन्होंने गुजिया के पैसे दिए लेकिन बुजुर्ग रत्ना हलवाई ने पैसे लेने से इनकार कर दिया। महाआर्यमन सिंधिया ने फिर कभी आने की बात कही और पैसे देने के बाद आगे की ओर निकल गए।
बोले: आपके पास ट्रिपल इंजन की सरकार
युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाआर्यमन सिंधिया ने कहा यहां ट्रिपल इंजन की सरकार है। केंद्र में पीएम मोदी और प्रदेश में सीएम मोहन यादव और क्षेत्र में उनके पिता सांसद बन रहे हैं और यहां भी ट्रिपल इंजन की सरकार रहेगी और उसी गति से क्षेत्र का विकास होगा। बता दें महाआर्यमन सिंधिया पिछले तीन दिनों से गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण कर युवा संवाद के जरिए युवाओं से जुड़कर अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं।