पड़ोसन मेरे नाबालिग बेटे को अपनी बेटी के साथ जबरदस्ती करने के झूठे केस में फसाना चाहती है: SP के पास पहुंची मां

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां फिजीकल थाने के पीछे रहने वाले एक मां बेटे ने सोमवार को एसपी ऑफिस में आवेदन देकर पड़ोसी महिला पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार फूलवती परिहार निवासी फिजिकल थाने के पीछे ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला द्वारा उसके नाबालिग पुत्र को झूठे छेड़छाड़ के केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। इससे पहले भी महिला द्वारा उसके नाबालिग बेटे पर एटीएम चोरी कर 3 लाख 11 हजार रुपए निकालने का झूठा केस दर्ज करा दिया गया था।
अब पडोसन महिला द्वारा अपनी दत्तक पुत्री की छेड़छाड़ का झूठा आरोप मेरे नाबालिग बेटे पर लगा कर उसे जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
Advertisement