लट्ठ के दम पर आदिवासियों की जमीन हड़पना चाहते है दबंग: महिलाओ ने SP से लगाई मदद की गुहार

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां मनियर इलाके में आदिवासियों की जमीन पर जबरन कब्जे करने का मामला सामने आया है। सोमवार को मनियर क्षेत्र की रहने वाली आदिवासी महिलाओं ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई और दबंग आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार एसपी ऑफिस पहुंची आदिवासी महिलाओं ने बताया हम गरीब आदिवासी परिवार की महिलाएं हैं झुग्गी-झोपडी बनाकर वार्ड नंबर 13 रायचंद्रखेडी रोड मनियर में 30 से 40 वर्षों से निवास कर रहे है। पिछले कुछ दिनों से भूरा रावत, मुन्ना रावत, निवासी मनियर द्वारा लट्ठ के बल पर हमें अपनी पुश्तैनी जमीन से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है।

बताया कि विरोध करने आरोपी विवाद करने पर उतारु है बह अपनी दबंगई के दम पर हमसे हमारी जमनी हड़पना चाहते है। महिलाओं ने दबंग आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया है। पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *