चकरामपुर हत्याकांड: BJP नेता भारत सिंह कुशवाह पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप,​​जिंदा बचे भोला भदौरिया ने जारी किया VIDEO

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के चकरामपुर गांव से है। जहां बीते 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान मतदान की शाम गांव में हुए हत्याकांड में भदौरिया परिवार के चार लोगों की जान चली गई थी। वहीं भदौरिया परिवार के दो भाइयों की जान बच गई थी।

इस मामले में नरवर पुलिस अब तक इस हत्याकाण्ड के कई आरोपियों को जेल भेज चुकी है। लेकिन भदौरिया परिवार के सदस्य भोला भदौरिया ने कार्रवाई से असंतुष्ट होकर एक वीडियो जारी किया। भोला ने भाजपा नेता भारत सिंह कुशवाह पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। जबकि भोला भदौरिया ने खुद को भाजपा से जुड़ा बताया है।

बता दें कि चकरामपुर गांव में 26 सितंबर 2023 के गणेश विसर्जन जुलूस के वक्त कुशवाह परिवार और भदौरिया के बीच डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था। इस झगड़े में गोलियां चल गई थी। इसके बाद 17 नबंवर मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर दोनों पक्षों में वोट डलवाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद 17 नवंबर की शाम दोनों परिवारों में झगड़ा हो गया था।

इस घटना में कुशवाह पक्ष के लोगों ने भदौरिया परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया था। इस हमले में मुन्ना भदौरिया उम्र 50 साल, पत्नी आशा देवी उम्र 42 साल, छोटे भाई लक्ष्मण उम्र 45 साल और भतीजे हिमांशु उर्फ अमर सिंह उम्र 20 साल की जान चली गई थी। इस झगड़े में मुन्ना भदौरिया के दो बेटे राजेंद्र उम्र 28 साल और योगेंद्र उर्फ भोला भदौरिया उम्र 27 साल की जान बच गई थी।

वीडियो जारी कर लोकसभा प्रत्यासी पर लगाए आरोप
भोला भदौरिया ने वीडियो जारी कर कहा कि 17 नवंबर को विधानसभा के मतदान के दिन जो घटना घटित हुई थी। वह उसी पीड़ित परिवार का सदस्य हूं। 17 नवंबर को पोहरी विधानसभा के चकरामपुर गांव के पोलिंग बूथ पर भाजपा की ओर से एजेंट बना था। मतदान के दिन उसके बड़े भाई ने दो फर्जी वोट डालने नहीं दिए थे। इस बात पर गांव के कुछ लोगों ने एकत्रित होकर नरसंहार कर दिया था। इस घटना में उसके माता-पिता, चाचा और मामा के लड़के की हत्या कर दी गई। इस घटना में मेरे चाचा-मामा के लड़के को वाहन में जिंदा जल गए थे।

उसने आगे कहा कि मेरा सभी ये निवेदन है इस मामले के आरोपी आज तक हाजिर हुए है और न ही उन पर कोई इनाम है। क्योंकि उन्हें भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ने खुलेआम संरक्षण दिया हुआ है। जबकि 82 की उद्घोषणा भी हो चुकी थी। जिसकी तारीख 29 जनवरी आखरी थी।

आरोपियों को 29 जनवरी को कोर्ट में हाजिर होना था। लेकिन आज तक आरोपी हाजिर हुए हैं। इसके बावजूद आरोपियों के न ही मकान ध्वस्त किए गए और न कुड़की का वारंट जारी हुआ है। इसकी मुख्य वजह है कि भाजपा नेता भारत सिंह कुशवाह ने आरोपियों को संरक्षण दे कर रखा है।

भोला भदौरिया ने अपने शब्दों में कहा कि मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि मेरा दुःख आप लोग समझ सकते हैं कि मैंने क्या खोया है। इसी चलते वह सभी से बीजेपी नेता का खुलकर विरोध करने की अपील करता है। ऐसे में आगे में खुलेआम नरसंहार हो सकते हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *