SHIVPURI पुलिस ने 4 साल से फरार स्थाई बारंटी पवन गिरफ्तार कर भेजा जेल

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेेत्र से आ रही है। जहां कोतवाली पुलिस ने 4 साल से फरार चल रहे एक स्थाई बारंटी को गिरफ्तार किया हैै। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्धारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई वारंट तामील कराये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस क्रम में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को दबौच लिया है।

जानकारी के अनुसार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में कोतवाली टीआई रोहित दुबे की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये सोमबार को माननीय न्यायालय जेएमएफसी शिवपुरी के प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी पवन उर्फ सुखवीर पुत्र रामसिंह कुशवाह उम्र 24 साल निवासी चकरामपुर थाना नरवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस कार्यवाही में आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, बहादुर सिंह, गजेन्द्र परिहार, भोला राजावत, अजीत राजावत की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *