कुएं में मिली नाबालिग GF की लाश: रात में 3 बजे BF के घर पहुंची थी नाबालिग GF, मामला हत्या या ऑनर किलिंग का तो नहीं ?

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज कुएं में मिली एक नाबालिग किशोरी की लाश के मामले में कल तक प्रथम दृश्यता यह मामला सुसाईड का लग रहा था। परंतु जब लाश को कुएं से निकालकर पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि उक्त किशोरी के होट, नाक, कान कटे हुए मिले है। इस मामले में पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सामने आया कि उक्त किशोरी रात्रि को 3 बजे अपने बीएफ के घर भी पहुंची थी। बीएफ ने भी यह बात स्वीकार की है। जिसके चलते अब यह मामला और उलझ गया। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है कि कही किशोरी की हत्या उसके बीएफ या परिवार बालों तो नहीं की या​ फिर किशोरी के परिजनों ने ही ऑनर किलिंग तो नहीं की।

जानकारी के अनुसार बीेते 5 अप्रैल की रात्रि में किशोरी घर से लापता हो गई थी। परिजनों का कहना है उनके द्वारा जब किशोरी की तलाश की तो पता चला कि किशोरी रात्रि में 3 बजे अपने कथित बीएफ सौरभ सेन के घर पहुंची थी। करीब एक घंटे रोकने के बाद वह सौरभ के घर से चली गई थी। यह बात सौरभ सेन ने किशोरी के परिजनों को खुद बताई है।

इस मामले में बीएफ सौरभ ने बताया है कि उसकी नाबालिग प्रेमिका उसके यहां रात्रि में आई तो थी परंतु 4 बजे वह बापस चली गई। अब वह कहा चली गई उसे नहीं पता। इस मामले में परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की फोन पर बात गांव के ही सौरभ और उसके दोस्त रोहित केवट से होती थी। इसी के चलते वह घर से चली गई थी। अब इस मामले में पुलिस सौरभ से पूछताछ कर रही है कि आखिर वह रात्रि में 3 बजे उसके घर क्यों आई और 1 घंटे तक क्या करती रही।

क्या था मामला
दसअसल बीते रोज जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के मुहारीकलां गांव में करनजूं लोधी के खेत में बने कुएं में गांव की ही 15 साल की किशोरी की लाश मिली थी। जब पुलिस ने लाश को निकाला तो किशोरी की जीभ बाहर निकल रही थी। इसके साथ ही किशोरी के होंठ,नाक कान कटे हुए मिले थे। यह शव भी दो से तीन दिन पुराना था।

इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया। परंतु परिजनों के आरोप के बाद यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड गया। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि इस किशोरी ने सुसाईड किया है या फिर बीएफ ने हत्या कर लाश को कुएं में फैंका है। या परिजनों ने ही ऑनर किलिंग करते हुए अपनी ही बेटी की हत्या कर लाश को फैैंका है। पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *