चोरी करने घर में घुसे दो भाई,रंगे हाथों पकडा तो दंपत्ति को ही पीट दिया- SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज अपनी फरियाद लेकर आए दंपत्ति ने अपने ही पडौसियों पर घर में घुसकर चोरी करने और रंगे हाथों पकडे जाने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडित दंपत्ति ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार ममता पत्नी उम्मेद निवासी गायत्री कॉलोनी बैराड़ ने बताया कि बीती रात करीब 2 बजे पड़ोस में रहने वाले 2 भाई चोरी की नियत से उसके घर में घुस गए जिन्हें पकड़ने पर दोनों भाइयों राजा और सोनू कुशवाह ने उसके पति और उस पर हमला कर मारपीट कर दी इसकी शिकायत उन्होंने बैराड़ थाने में दर्ज कराई जिस पर सुबह दोनों भाइयों और उनकी मां ने फिर से उसके साथ मारपीट कर दी। थाने पर शिकायत करने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने पति के साथ सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर आवेदन देकर पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
