भांग के ठेके पर गांजा बेच रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा: 4 किलो गांजे के साथ नगदी और BIKE जप्त

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने गांजे तस्करों पर बड़ी कार्यवाही क​रते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी भांग ठेका ​की आड़ में गांजे की तस्करी कर रहे थे। जिनके कब्जे से 4 किलो गांजा और एक मोटर साईकिल सहित 24400 रूपए जप्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार कर एनडीपीएस की कार्यवाही की गयी है

जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्यवाही करने के क्रम में बीते रोज शनिवार को थाना कोतवाली पर मुखविर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति पोहरी बस स्टेण्ड शिवपुरी पर भांग की दुकान पर अवैध गांजा विक्रय कर रहे है थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुये सूचना से मौके पर पहुंच कर दबिश दी।

जहां पुलिस ने भांग ठेके पर से 4 किलो गांजे के साथ 24400 रूपए जप्त किए। इसके साथ ही गांजा परिवहन में प्रयुक्त बाईक को जप्त कर दोनो आरोपियो के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत अपराध पंजीवद्ध किया गया एवं प्रकरण में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है साथ ही अवैध मादक पदार्थ गांजा के स्त्रोतो के संबंध में पतारसी की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे, सुमित शर्मा, आदित्य राजावात, नरेश यादव, भूपेन्द्र यादव, रविन्द्र यादव, बृजेन्द्र, विजय निगम, भानुमति उइके, चालक रामजीलाल, की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *