सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो: छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

शिवपुरी। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गत दिवस शासकीय महाविद्यालय पोहरी में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली जिसे प्राचार्य डॉ.ए.पी.गुप्ता द्वारा रवाना किया गया।

यह रैली राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ.धर्मेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में निकाली गई। महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं की रैली पोहरी नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली, जिसमें छात्र- छात्राओं ने नारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।

उन्होंने जागरूकता हेतु नारे लगाए जैसे “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”, “घर-घर अलख जगाना है, मतदान करने जाना है” आदि नारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। छात्रों द्वारा पोहरी नगर के लोगों से आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *