अवैध शराब की तस्करी कर रहे अजय को 70 लीटर शराब के साथ पुलिस ने दबौचा-SHIVPURI NEWS

खनियाधाना। अवैध मादक पदार्थोें के विरूद्ध करते हुए खनियाधाना पुलिस ने हाथ भट्टी की बनी अवैध कच्ची शराब के साथा एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना से आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की हैै।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना पुलिस को मुखबिर द्धारा सूचना मिली की एक युवक पनिहार तिराहे पर कंजर डैरा में शराब लेकर बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है। जिस पर से पुलिस ने मौक पर दबिश देकर आरोपी अजय कंजर पुत्र कमल कंजर 19 साल निवासी पनिहार तिराहा के कब्जे से कुल 70 लीटर शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 2 आवकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अशोक बाबू शर्मा, प्रकाश सिेंह कौरव, लालसिंह, बलराम, देवेश आदि की अहम भूमिका रही है।
Advertisement