टमटम को अज्ञात बाहन ने मारी जोरदार टक्कर: 4 महिलाएं घायल, एक की हालत गंभीर-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के शिवपुरी झांसी रोड पर शनिवार की देर शाम एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टमटम में टक्कर मार दी जिससे टमटम बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में टमटम में सवार 4 महिलाएं घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए करेरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक महिला की गंभीर हालत के चलते उसे इलाज के लिए 10 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया। यहां जिला अस्पताल में महिला का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार लीला पत्नी आकाश केवट निवासी महुअर नदी पुल के पास करैरा शनिवार को मिल में दाना बीनने की मजदूरी कर टमटम से अपने घर लौट रही थी तभी अज्ञात चार पहिया वाहन ने टमटम में टक्कर मार दी जिससे टमटम अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में लीला केवट गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे पहले करेरा उसके बाद जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *