SHIVPURI NEWS-समाज अपनी आर्थिक व सामाजिक स्थिति सुदृढ़ करें: शर्मा

शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन इकाई शिवपुरी की पाक्षिक मीटिंग रविवार को रागिनी हाई सेकेंडरी स्कूल शिवपुरी के सभा कक्ष में बैठक हुई, इसमें सबसे पहले भगवान परशुराम के चित्र पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के संभागीय उपाध्यक्ष पंडित एस एन उपाध्याय के मुख्य अतिथि एवं ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया तथा उपस्थित सभी विप्र बंधुओ ने भगवान के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं उम्मीदवार सभी पार्टियों के प्रत्याशी ब्राह्मण समाज के मतदाताओं की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं, जब तक हम आंख बंद कर पार्टीओं की जी हजूरी करते रहेंगे, तब तक हमारी स्थिति सुधरने वाली नहीं है, यदि हमारी आर्थिक स्थिति अथवा सामाजिक स्थिति सुधर जाएगी तो पार्टियों व नेताओं की गुलामी करने वाला नहीं बचेगा और हमें सबसे पहले अपने ब्राह्मण वर्ग को को मजबूत बनाना होगा मानसिक और आर्थिक रूप से हमारे समाज में ऐसे बहुत लोग हैं जो हर प्रकार से सक्षम व मजबूत है, सब को मिलकर एक सर्वे करना होगा।

जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को मदद कर उनके स्वरोजगार खुलवाकर उसमें इंवॉल्व करें, दूसरा हमारा जो भी व्यवसाय हो उसमें ब्राह्मण बच्चों को ही रोजगार दें, इस तरह धीरे-धीरे हमारे परिवार मजबूत होंगे जब हमारा समाज आर्थिक रूप से मजबूत हो जायेगा तो हमें सभी पूछने लगेगें, आज हमारे समाज की अपेक्षा इसलिए हो रही है क्योंकि हमारी नीव कमजोर होती जा रही है शिवपुरी में कई संगठन अपनी-अपनी डफली अपना अपना राग अलपा रहे हैं इतने संगठन है कि कोई हमारे लोगों की आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की बात नहीं करता है कई संगठनों के अध्यक्ष केवल मोबाइल के फेसबुक व्हाट्सएप पर चल रहें है ,अगर अध्यक्ष जी से पूछे कि आपकी कार्यकारिणी की सूची उपलब्ध हमें करायें तोअसफलता व्यक्त कर देते है।

पंडित कैलाश नारायण मुद्गल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 7 में को एकजुट होकर एक ही पार्टी के उम्मीदवार को मतदान करें उस उम्मीदवार को भी पूर्व से ही मालूम होना चाहिए की विप्र समाज ने मुझे मतदान किया है जब ही समाज की इज्जत मान सम्मान बढ़ेगा।

बैठक में मुख्य रूप से पंडित भानु दुबे, पंडित कैलाश नारायण भार्गव हरगोविंद शर्मा महेंद्र शर्मा सतीश सडैया कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा नरहरी प्रसाद अवस्थी विशंभर दयाल दीक्षित राम प्रकाश शर्मा करसेना ओम प्रकाश शर्मा रामसेवक गोंड आर के द्विवेदी आनंद स्वरूप दुबे सुरेश शर्मा सुरेंद्र पाठक जी देवेंद्र कुमार मड़वासा विजय राजन शर्मा शशि पाराशर महेंद्र कुमार शर्मा संजय शर्मा भरत तिवारी रमेश कुमार गौड़ अनुज दुबे जय किशोर पाराशर महेश कुमार शर्मा मानक चंद शर्मा श्याम कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे अंत में भाजपा नेता पंडित भानु दुबे ने उपस्थित सभी समाजसेवी विप्र वन्धुओं का श्रीफल माला एवं शांल उड़ा कर सम्मान किया तथा विप्र बन्धुओ का आशीर्वाद प्राप्त किया। पंडित हरगोविंद शर्मा ने आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन पंडित कैलाश नारायण भार्गव ने किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *