शिवपुरी में बाप-बेटे को पड़ोसी ने बेल्ट और पत्थरों से जमकर पीटा: हत्या के आरोप में रंजिशन मारपीट

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आने वाले खुड़ा इलाके में रविवार की सुबह बाप बेटे ने मिलकर अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक युवक की पत्थर और बेल्टों से जमकर मारपीट कर दी। जिसके बाद घायल युवक ने घटना की शिकायत कोतवाली थाने पहुंचकर दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने युवक का मेडिकल कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हेमंत जाटव उम्र 23 वर्ष निवासी खुड़ा ने बताया कि बालाजी धाम मेडिकल कॉलेज के सामने बीते दिनों हुए एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों पवन और राजा की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में वह भी बाइक पर सवार था और गंभीर रूप से घायल हो गया था।
इसी दुर्घटना को लेकर मृतक राजा के पिता ने पंगा जाटव और उसके बेटे ईशू और क्रिश ने उस पर बेटे की हत्या का आरोप लगाकर पत्थर और बेल्टों से जमकर मारपीट कर दी यहां तक कि आरोपियों ने मेरा मोबाइल तक फोड़ दिया। पीड़ित घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई है
