SHIVPURI में शादी के कार्ड लेकर न्यौता देने आए युवक को तेज रफ्तार BIKE ने मारी टक्कर,घायल

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए पैदल जा रहे एक युवक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद बाइक चालक बाइक को लेकर मौके से भाग गया। बताया जा रहा है कि घायल युवक शिवपुरी में शादी के कार्ड बांटने आया था।
जानकारी के अनुसार जीतेन्द्र गुर्जर निवासी दबिया खुटैला ने बताया कि वह शादी के कार्ड बांटने शिवपुरी शहर के फिजीकल क्षेत्र में पैदल जा रहा था। इसी दौरान फिजीकल थाने के पास एक बाइक चालक ने उसमें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।
Advertisement
