SHIVPURI में राजस्थान के 2 मजदूरों को ट्रक ने कुचल डाला: भूसा भरकर ट्रेक्टरों से आ रहे थे, ट्रेक्टर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त

शिवपुरी। खबर जिल के तेंदुआ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां राजस्थान के 2 मजदूरों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने उड़ा दिया है। बताया गया है कि राजस्थान के मजदूर ट्रेक्टर में भूसा भरकर शिवपुरी की ओर आ रहे थे इसी दौरान ट्रक्टर की तिरपाल फट जाने के कारण भुस को ट्राली में भरते वक्त एक तेज रफ्तार ट्रक मजदूरों को कुचलता हुआ दोनों ट्रेक्टरों को भी टक्कर मार दी। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार जिला बारां शाहबाद से के ग्राम पुरैनी से दो ट्रेक्टरो से राजस्थान के मजदूर भूसा भरकर शिवपुरी की ओर आ रहे थे। एक खाली ट्रेक्टर पर हरकेश जाटव पुत्र गणेशा जाटव सवार थे। भूसा से भरे महिंद्र ट्रेक्टर पर रायसिंह पुत्र बनवारी जाटव, भगवान सिंह, देवेन्द्र माली,पुरूषोत्तम जाटव, चिल्कू माली और सरवन जाटव सवार थे।

शिवपुरी की ओर आ रहे भूसा से भरे महिंद्र ट्रेक्टर की तेंदुआ के पास में पल्ली फट गई जिससे सड़क पर भूसा फैल गया। इस कारण मजदूर भूसा को ट्रॉली में भरने लगे थे। तभी एक तेज रफ्तार घोड़ा ट्रक ने ट्रेक्टर को मारी फिर मजदूरों को कुुचल दिया। बताया कि इस घटना में दोनो ट्रेक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है।

इस घटना में रायसिंह जाटव और सरवन जाटव निवासी पुरैनी तहसील शाहबाद जिला बारां गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हे उचपार के लिए कोलारस अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय रैफर किया है। जहां मजदूरों का उपचार जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *