खेत में डले बिजली के तारों की चपेट में आने से 2 भैंसों की मौत: ग्रामीण पहुंचे थाने

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां दीवान की बामौर गांव में आज शनिवार की दोपहर खेत में डले बिजली के तारों की चपेट में आने से दो भैंसों की मौत हो गई। ग्रामीण ने इसकी शिकायत रन्नौद थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार दीवान की बामौर गांव के रहने राजेश पाल ने बताया कि आज दोपहर उसका 12 साल का बेटा देव पाल अपनी 6 से 7 भैंसों को लेकर निकला था। इसी दौरान एक ग्रामीण के टमाटर के उजड़े खेत से होकर वह भैंसों के साथ गुजर रहा था। इसी दौरान खेत में डले बिजली के खुले तारों की चपेट में आने से उसकी दो भैंसों की मौत गई।

बताया कि उक्त ग्रामीण ने बिजली के ट्रांसपोर्ट से लाकर बिजली के तारों को अपने खेत पर खुला छोड़ दिया था। जिसकी चपेट में आने से उसकी दो भैंसों की मौत हो गई। गनीमत रही कि उसका बेटा और अन्य भैंस बिजली तारों के चपेट में आने से बच गए। इसकी शिकायत रन्नौद थाने में दर्ज कराई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *