मनरेगा योजन में घोटालेबाज RES के प्रभारी कार्यपालन यंत्री GK श्रीवास्तव को नोटिस जारी

शिवपुरी। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आरईएस विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री जीके श्रीवास्तव को संभाग आयुक्त ने मनरेगा योजना में अनियमितता मामले में नोटिस जारी किया है। विभागीय जांच में प्रथम दृष्टया वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। जिसे लेकर संभागायुक्त ने ईई श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है। जवाब नहीं देने की स्थिति में एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल भाजपा जिला महामंत्री प्रमेंद्र सोनू बिरथरे ने बदरवास में कार्यकर्ताओं की शिकायत मिलने के बाद 10 मार्च को एक गोपनीय शिकायत की। इसमें मनरेगा योजना अंतर्गत प्रचलित एवं प्रगतिरत निर्माण कार्यों में उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के बिना माप पुस्तिका में माप, मूल्यांकन एवं प्रोग्रेस अंकित किए बिना ही मजदूरी एवं सामग्री के देयकों का भुगतान बिना हस्ताक्षर पारित कर किए जाने का आरोप लगाया।
