आदिवासी युवक की जमीन पर खेती करने के बाद हिस्सा नहीं दे रह दबंग: मांगने पर पीड़ित के साथ जमकर मारपीट

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां सुरवाया थाना क्षेत्र के नया बलापुर गांव में गुरुवार को गांव के 5 दबंगों ने मिलकर एक आदिवासी युवक की लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित युवक दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा तो थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों पीड़ित युवक से बोले के पहले शिवपुरी जाकर इलाज कराओ उसके बाद रिपोर्ट लिखेंगे। जिसके बाद पीड़ित युवक ने पत्नी के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार हरनाम पुत्र रावजी आदिवासी निवासी नया बलापुर गांव ने बताया कि उसकी 25 वीघा जमीन को सिरनाम रावत, राजू रावत और खुमान रावत ने बटाई से लिया था। जिसकी फसल निकल चुकी है उसका हिस्सा लेना था। फसल में हिस्सा देने की बात पर सिरनाम रावत, राजू रावत, करनजीत रावत, खुमान रावत और राहुल इन पांचों व्यक्तियों ने मुझे घेर लिया और घेरकर मेरी लाठियों एवं लात घूंसों से बेरहमी से मारपीट कर दी।
पीड़ित ने बताया कि घटना की रिपोर्ट करने मैं थाना सुरवाया पर गया तो थाना सुरवाया पर रिपोर्ट नहीं लिखी और पर्चा बनाकर कह दिया कि अस्पताल जाकर इलाज करा लो। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।