जमीनी विवाद को लेकर महिला व उसके पति को ससुरालजनों ने पीट-पीट कर घर से भगा दिया, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां भौंती थाना क्षेत्र के तिधारी गांव में जमीन जायदाद के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक महिला के साथ उसके देवर-देवरानी और ससुर ने बेरहमी से मारपीट कर दी महिला ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
जिसके बाद अब महिला पर उसके ससुराल वाले केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। वहीं महिला ने जब इसकी शिकायत पुलिस थाने पर की तो पुलिस ने महिला की कोई सुनवाई नहीं की इससे परेशान महिला ने इसकी शिकायत गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
जानकारी के अनुसार विनीता पत्नि सुखनंदन प्रजापति उम्र 35 साल निवासी ग्राम तिधारी ने बताया कि जमीन जायदाद के बंटवारे को लेकर बीते रोज ससुर भागीरथ देवर बीरन, गिरजेश एवं देवरानी मनीषा ने उसके साथ लाठी डंडों और लात घूसों से मारपीट कर दी। अब ससुराल वाले केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। जबकि महिला का आरोप है कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है।