कलयुगी बेटा: बाप की 8 बीघा जमीन नाम करा ली और घर से धक्के मारकर निकाल दिया, SP के पास पहुंचा बुजुर्ग

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां बैराड़ थाना क्षेत्र के बेरजा गांव में गोद लिए कलयुगी बेटे ने भरण पोषण का वादा कर बुजुर्ग की 8 वीघा जमीन धोखे से अपने नाम कर ली। उसके बाद बुजुर्ग को धक्के देकर घर से निकाल दिया। पीड़ित बुजुर्ग ने गुरुवार को इसकी शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराते हुए पुलिस से गोद लिए बेटे के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और उसकी जमीन उसे वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार पुख्खों जाटव उम्र 70 साल निवासी बेरजा ने बताया कि उसकी कोई औलाद नहीं है। पत्नी की मौत के बाद उसने छोटे भाई के बेटे को गोद ले लिया जिसने भरण पोषण का वादा कर उसकी 8 वीघा जमीन अपने नाम कर ली। अब गोद लिया बेटा उसे ना तो खाना दे रहा और ना ही घर में रख रहा। ऐसे में उसे गांव में दर-दर भटक कर भीख मांग कर गुजर बसर करना पड़ रहा है। पुख्खों जाटव ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर गोद लिए बेटे के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और उसकी जमीन वापस दिलाए जाने की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई है

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *