3 साल पहले हुई शादी: पति ने ट्रेन के आगे कूंदकर किया सुसाईड, ससुरालियों ने महिला को घर से भगा दिया

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां बैराड़ थाना क्षेत्र के गोंदरी गांव की रहने वाली एक महिला ने गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर ससुरालियों पर मारपीट करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने दहेज में दिया सामान ससुरालियों से वापस दिलाए जाने की भी गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई है।
जानकारी के अनुसार प्रियंका जाटव पुत्री कप्तान सिंह जाटव पत्नि महेंद्र जाटव निवासी ग्राम गोंदरी थाना बैराड हाल निवासी मायका ग्राम रातिकिरार जिला शिवपुरी ने बताया कि उसकी शादी 3 साल पहले गोंदरी गांव के महेंद्र जाटव से हुई थी। पिछले साल पति महेंद्र जाटव ने शराब के नशे में रेल के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया और दहेज में दिया सामान भी अपने पास रख लिया।
पीड़िता ने बताया कि बुधवार को जब वह अपने पिता के साथ ससुरालियों से दहेज में दिया सामान वापस मांगने गई तो ससुरालियों ने उसकी और उसके पिता की मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़िता ने बताया कि उसने इसकी शिकायत बैराड़ थाने पर की लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। जिसके बाद गुरुवार को उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर ससुरालियों से दहेज में दिया सामान वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है।