ससुराल के सभी लोग दिन में 500 रूपए की गुटका खा जाते हैं: मेरी बेटी को भूखा मारकर कर रहे है प्रताड़ित, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां ग्राम टोंगरा के रहने बाले युवक ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बेटी का पति उसकी बेटी को प्रताड़ित कर रहा है। घर वापिस लाने पर फरियादी के साथ मारपीट करता है। ससुरालजन उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैै। इस मामले में की शिकायत पीड़ित ने एसपी से की है।
जानकारी के अनुसार कल्लू बाल्मीकि पुत्र लोलाराम बाल्मीकि निवासी ग्राम टोंगरा थाना सिरसौद ने एसपी कार्यालय में आवेदन देते हुए बताया कि उसकी बेटी की मनोरमा की शादी 2 साल पहले लखन बाल्मीकि से हई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दामाद और उसके ससुराल बाले उसकी मारपीट करने लगे। इस मामले का प्रकरण कोर्ट में भी चल रहा है।
कल्लू ने बताया कि उसकी बेटी को लेने पर उसके ससुराल बाले उसके साथ मारपीट करते है। और उसक जान से मारने की धमकी देते है। युवक ने बताया कि दामाद का पूरा परिवार गुटका खाता है और जिस कारण कमाई का सारा पैसा गुटका में उड़ाकर मेरी बेटी को भूखा मार रहे है।