किसानों के खेतो में भड़की भीषण आग: लगभग 100 क्विंटल गेहूं की फसल जलकर राख

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां रिनाए गांव में चार किसानों के खेत में बिजली के तारों से हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग भड़क गई। आगजनी की इस घटना में खेतों कटी व खड़ी कई बीघा की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आगजनी की इस घटना में किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार रिनाये गांव के दौजाराम जाटव और सन्नू जाटव दोनों भाइयों ने करीब साढ़े चार बीघा के खेत में खड़ी गेंहू की फसल को कटवा कर थ्रेसिंग के लिए एकत्रित कर रखा था। बताया गया है कि बिजली के रातों में शॉर्टशर्किट की बजह से सबसे पहले आग इसी जगह से भड़की इसके बाद पडोसी किसान रामवीर सिंह रघुवंशी और मुकेश रघुवंशी के खेतों तक पहुंच गई।
बता दें कि खेतों में चारों और आग उठती देख ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया था। वही फायर बिग्रेड को भी आगजनी की सूचना दे दी गई थी। फसल में भड़की आग पर क़ाबू पाने के लिए ग्रामीणों ने गांव के करीब पांच ट्रैक्टरों की मदद से जमीन पर कट लगाकर आग को फैलने से रोका गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर जैसे-तैसे काबू पाया।
इस आगजनी में दौजाराम जाटव और सन्नू जाटव के खेत में कटी रखी करीब साढ़े चार बीघा की गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से खाक हो गई दोनों भाइयों का कहना है कि करीब 45 कुंटल गेंहू का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही मुकेश रघुवंशी की तीन बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल गई। वहीं किसान रामवीर सिंह रघुवंशी के एक बीघा खेत में खड़ी गेंहू की फसल भी जलकर खाक हुई है। आगजनी की इस घटना में चारों किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।