SHIVPURI के मजदूर की तेलंगाना में मौत: केमिकल फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, हादसे में जिले के 10 लोग घायल,परिजनों ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से लगाई मदद की गुहार

शिवपुरी। एक हादसे में शिवपुरी जिले के लोग शिकार हुए है। जिले के करेरा और पिछोर के कुछ लोग बुधवार को तेलंगाना हैदराबाद की एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में करेरा के खिरिया पुनावली निवासी सुरेश पुत्र करणू पाल की मौत हो गई।
जिसकी जानकारी सुरेश के परिजनों को लगी तो परिजनों इस मामले में केंद्रीय मंत्री विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार लगाई। समाज के पदाधिकारी गोपाल पाल दद्दा और नेपाल बघेल ने इस मामले में तत्काल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अवगत कराया। केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में अब सुरेश की बॉडी को करेरा तक लाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार करेरा तहसील के खिरिया पुनावली निवासी सुरेश पाल, पिछोर के अशोक परिहार, अंजू परिहार, महादेव परिहार निवासी मसूदा पिछोर सहित शिवपुरी के लगभग से 9 से 10 लोग तेलांगना के संगररेड्डी जिले के चंदपुरा हथनुरा गांव की एसबी ओरेग्निक फैक्ट्री में काम करते थे। जिसमें आज शाम 4 बजे अचानक विस्फोट हो गया था। जिसमें सुरेश पाल की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक घायल हुए हैं। जिनमें शिवपुरी के 10 लोग शामिल हैं।
सुरेश की मौत की जानकारी उसके बेटे शुभम पाल ने दी जो वहीं अपने पिता के साथ रहता था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पाल बघेल समाज के पदाधिकारी गोपाल पाल दद्दा और नेपाल सिंह बघेल के माध्यम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अवगत कराया तो उनके द्वारा सुरेश के शव को करेरा लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।