खुशिंया मातम में बदलीं: डोली की जगह उठी अर्थी, घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली 18 साल की आरती, 20 दिन बाद होनी थी शादी

शिवपुरी। एक 18 साल की किशोरी ने अपने ही घर में फांसी के फंदे पर झूलकर सुसाईड कर लिया है। घटना जिल के रन्नौद थाना क्षेत्र से है। जहां बताया कि 20 दिन बाद ​ही किशोरी की शादी होनी थी। लेकिन शादी के पहले ही इस घटना के बाद घर में डोल की जगह अर्थी उठी है। रन्नौद थानापुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हरवीर लोधी निवासी ग्राम अकाझिरी ने बताया कि उसकी 18 साल की बेटी आरती की आने बाली 23 अप्रैल को शादी थी। हमारा पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। बेटी की मां की तबीयत बिगड़ने की बजह से इलाज कराने डॉक्टर को दिखाने गई हुई थी। और बेटा और में शादी की तैयारियों में जुटे थे और चर्चा कर रहे थे।

बताया कि इसी दौरान जब बह कमरे के अंदर गया तो उसकी 18 साल की बेटी फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। बेटी आरती को दुपट्टे से फांसी के से लटका देख घटना की सूचना रन्नौद पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्ग कायम कर ​जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *