11वीं की STUDENT से RAPE: किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही 15 साल की नाबालिग को पड़ोसी ने बनाया हवस का शिकार

शिवपुरी। जिले मेें एक 15 साल की नबालिग के साथ रेप की बारदात को अंजाम देने का मामला जिले के भौतीं थाना क्षेत्र से सामने आया है। आरोपी युवक ने कक्षा 11वीं की छात्रा को अपने में कमरे में बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती रेप कर दिया। मामले की शिकायत पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ भौंती थाना पहुंचकर दर्ज करायी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं मेें मामला दर्ज विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम उमरीकला निवासी एक 15 साल की छात्रा ने अपने पिता के साथ भौंती थान पहुंचकर बताया कि मैं भौती में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करने की व्यवस्था मेरी बुआ ने कराई थी। मैने इस साल 11वीं की परीक्षा दी है। बीते 18 मार्च को मकान मालिक पड़ोसी आरोपी संजू पंडित ने करीब शाम के 4 बजे आवाज देकर अपने कमरे पर बुला लिया। और कमरे में बंद करके आरोपी ने मेरे साथ रेप किया। इसके बाद संजू ने मुझे एक मोबाईल और रूपय देकर यह बात किसी को न बताने की कही।
11वीं कक्षा की छात्रा ने बताया कि रूपए और मोबाईल लेने से मना करने पर संजू ने मेरे पापा मम्मी को जान से मार डालने की धमकी दी। इस दौरान मेरे पेपर होने थे तो परीक्षा देने के बाद में अपने घर उमरीकलां चली गई। छात्रा ने बताया कि मैने पूरी घटना अपने पापा को बताई क्योंकि मेरी मां गूंगी और बहरी है। इसके बाद पापा और मैं भौंती आए और मकान मालिक से इस बारे में बात की तो मकान मालिक ने आरोपी संजू को घर पर बुलाया और मुझे और मेरे पापा को देखकर आरोपी ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया।
बताया कि जब पापा ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने पापा को जमीन पर पटकरकर उनके साथ मारपीट कर दी। और आरोपी ने ग्वाही देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। घटना के बाद छात्रा और उसके पिता ने मकान मालिक के साथ भौंती थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 3,342,294,323,506 एवं 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
