गोद ली बेटी को ही नहीं छोड़ा: बेटी का अपने BF से RAPE कराने बाली भाभी और BF के खिलाफ FIR

शिवपुरी। खबर जिले के ग्रीन व्यू होटल के पास स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी से आ रही है। जहां बीते रोज एक मामला सामने आया था। जहां एक भाभी मां ने अपने बॉयफ्रेंड से अपनी हीे गोद ली बेटी का रेप करया था। इसकी शिकायत पीडित के भाई और गोद लिए अनुसार पिता ने कोतवाली में दर्ज करायी थी। पुलिस ने इस मामले में धारा 342,366,376,109,506,120-बी के तहत मामला दर्ज किया है।
पीड़िता के भाई ने शिकायत दर्ज करायी थी कि 28 मार्च को बह अपने काम पर गया था। जब शाम को घर वह घर पहुंचा तो बच्चों और उसके माता पिता ने बताया कि दीदी और मां घर पर नहीं है। इसके बाद युवक ने उनको तलासने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई पता नहीं चला। जिसके बाद युवक ने अपनी 30 साल की पत्नि और 16 साल की नाबालिग बेटी के गुमशुदा हो जाने की शिकायत शहर के कोतवाली थाने में पहुंच कर दर्ज करायी। इस मामले में 30 मार्च की शाम को नबाबालिग के साथ उसकी भाभी मां को जीआरपी पुलिस ने दिल्ली वाली ट्रेन में मुरैना मे पकड लिया और कोतवाली पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पीडिता के भाई ने इस मामले में सही जानकारी न मिलने के चलते इसकी शिकायत बालआयोग में दर्ज करायी थी।
नाबालिग पीडिता ने बताया कि मेरे माता पिता की मौत के बाद मुझे अनाथ आश्रम भेज दिया गया था। बहां से मेरे चचेरे भाई ने मुझे गोद ले लिया था। में अपने भाई और दादा दादी के साथ खुश थी। बताया कि मेरी भाभी किसी लड़के से बात करती थी। बात करने बाले फोन को भाभी ने मुझे दे दिया था। जो दादी ने मुझसें छीन लिया।
इसके बाद बीते दिनो भाभी मुझे अपने साथ यह कहकर ग्वालियर ले गई कि तुम मेेरे साथ चलो में तुम्हे पढ़ालिखाकर अच्छी जगह शादी करा दूंगी क्योंकि हाल ही में मेरे पास मोबाईल मिलने पर भाई ने मुझे डांटा था। इसी के चलते भाभी मुझे अपने साथ ग्वालियर ले गई। इसके बाद बस स्टैंड पर उतरते ही उन्होंने लोकेन्द्र धाकड़ को फोन लगा दिया और वह बस स्टैंड हमें लेने आ गया और हमें एक ऑटो से गुडा गुडी के नाके के पास अपने एक दोस्त के कमरे पर ले गया। भाभी मां ने मुझे सबसे अंदर वाले कमरे मे बंद कर दिया और उस कमरे में लोकेंद्र धाकड़ को भेज दिया जहां उसने मेरा रात भर रेप की बारदात को अंजात दिया। चिल्लाने के बाद भी मेरी किसी ने मदद नहीं की।
इस मामले में आरोपी लोकेन्द्र धाकड़ निवासी बिजयपुर जिला श्योपुर जोकि बैराड़ में फोटोग्राफी का काम करता है उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में नाबालिग पीड़िता ने बताया कि आरोपी लोकेन्द्र चोरी चुपके से भाभी से मिलने घर पर भी आता था। उनका संबंध किसी शादी मेंं फोटोग्राफी के दौरान हुआ था। बताया कि भाभी और लोकेन्द्र मिलकर मेरा बच्चा पैदा करकार दिल्ली में मुझे बेचने की तैयारी में थे। और बच्चा होने के बाद दोनो शादी करना चाहते थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी और उसकी प्रेमिका पीड़िता की भाभी पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
