चुनाव प्रशिक्षण में गाली-गलौज और लात घूसों की बरसात: बाबू ने की कलाकार की कुटाई, कोतवाली पहुंचा मामला

शिवपुरी। खबर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 से है। जहां आयोजित चुनाव प्रशिक्षण के दौरान सामाजिक न्याय विभाग के कलाकार के साथ बाबू द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीडित ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार सामाजिक न्याय विभाग में पदस्थ कलाकार विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में चुनाव प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें वह चुनाव का प्रशिक्षण लेने गया हुआ था।

उक्त प्रशिक्षण में शिवकुमार सोनी सहायक वर्ग-3 सामाजिक न्याय विभाग जिला शिवपुरी के द्वारा उपस्थिति पत्रक पर हस्ताक्षर करने के दौरान उससे अभद्र भाषा का प्रगोग करते हुए गाली-गलौज की गई एवं सात घूसों से मारपीट की गई। विनोद श्रीवास्तव ने घटना की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों समेत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *