अबैध शराब की तस्करी कर रहे RAJA को BAIRD पुलिस ने दबौचा: आबाकारी एक्ट का मामला दर्ज

शिवपुरीे। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां अवैध कच्ची शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाप आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत को सूचना मिली कि एक युवक अवैध शराब की तस्करी कर रहा है। इसके बाद बैराड़ पुलिस टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी तो आरोपी कैलाश उर्फ राज पुत्र रमेश कुशवाह के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत करीब 500 रूपए को जप्त कर मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत, धर्मेन्द्र शिवहरे, जागेश सिकरवार, अरूण जादौन आदि की भूमिका रही है।
Advertisement