20 साल की युवती किसी के साथ भाग गई: परिजनों ने KIDNAPPING के केस में फंसाने की धमकी देकर की लूटमार, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक युवक ने उसके घर पर आगजनी एंव कीमती सामान की तोड फोड एंव लूट पाट करने के बाद पुलिस द्धारा रिपोर्ट न लिखने की शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचा है। युवक ने आरोपी लगाया है कि आरोपी की लड़की किसी के साथ भाग गई है। उसकी आड़ में आरोपी पीड़ित को जान से मारना चाहते है। आरोपियों ने पीड़ित के घर से लूटपाट और तोड़फोड़ कर लाख का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार राज कुमार पुत्र कालूराम जाटव निवासी ग्राम वाचरोन थान पिछोर ने सपना पत्नी राम किशन जाटव, कालूराम पुत्र प्रताप जाटव के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देते हुए बताया कि बीते 25 मार्च की सुवह गांव के ही महाराज पुत्र अतर सिंह कडेरा एवं छोटू पुत्र अतर सिंह कडेरा एंव उसके पिता अतर सिंह कडेरा हमारे घर पर आये और घर का कीमती सामान टीवी ओनीडा कम्पनी की एंव दुसरी वडे भाई की टीवी, अलमारी, पंखा व संदुक का हथोडा एंव सव्वल से घर के कीमती अन्य सामान को तोड दिया। तोड़फोड़ में करीब 2 लाख रूपया का नुकशान हो गया।
बताया कि इसके बाद आरोपियों ने घर में रखे कीमती गहने सोने का मंगल सूत्र एंव चादी की पायल एंव चांदी विछुआ, एंव कमरपेटी चांदी की एंव अन्य कीमती गहने जिनकी कीमती लगभग 3 लाख रूपया है जो कि अलमारी में रखे हुये थे अलमारी को तोड़ कर उसमे से निकाल कर ले गये और घर के कपडो मे व घर में आग लगा दी । तथा जाते समय यह धमकी दे गये यदि पुलिस में रिर्पोट की तो तुम्हे लडकी के अपहरण केश मे झुठा फंसा देगे।
पीड़ित ने बताया कि अतर सिंह की लडकी काजल कडेरा आयु 20 वर्ष किसी के साथ भाग गयी है। और उस लडकी के भागने पर उसकी आड़ मे हमारे सामान की लूटपाट की गयी व तोड फोड की गयी। जिससे लगभग 5 लाख रूपया का नुकशान हो गया और अव झुठे केश में फंसाने की धमकी दे रहे है। इसकी शिकायत बीते 30 मार्च को पिछोर थाना में की लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।