40 साल के रामनिवास की गोली मारकर हत्या: भीम आर्मी पहुंची कलेक्टर और SP के पास, आर्थिक सहायता और सुरक्षा की मांग

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही हैै। जहां बीते दिनों 40 साल के रामनिवास जाटव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में हत्या के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को सुरक्षा और आर्थिक सहायता की मांग को लेकर मंगलवार को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के लोगों ने पीडित परिवार के साथ कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को जल्द न्याय सुरक्षा और आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है।

यह था घटनाक्रम
40 साल के रामनिवास जाटव निवासी घटबरा की गुरुवार रात गांव के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बेटे देवेंद्र ने बताया कि बीते दिनों से पड़ोसी लालाराम जाटव विवाद कर रहे थे। इस्र बात का फायदा गांव का ही महेंद्र लोधी उठाना चाहता था। महेंद्र लोधी पिता रामनिवास से कह रहा था कि खुद को गोली मार लें, जिससे लालाराम जाटव और उसका परिवार फंस जाए।पिता ने ऐसा करने से महेंद्र लोधी को मना कर दिया। गुरुवार रात पिता मनका गांव से लौट रहे थे, तभी महेंद्र लोधी ने साजिश के तहत मनका गांव के रहने वाले वाले धर्मेंद्र यादव, अर्जुन यादव और जसवंत यादव द्वारा उन्हें गोली मरवा दी। इस मामले में लालाराम जाटव और उसका परिवार भी शामिल है।

बताया गया है कि घटबरा गांव में जमीनी विवाद के चलते महेंद्र लोधी के पिता की हत्या 2005 में कर दी गई थी। इस विवादित जमीन को लालाराम जाटव ने खरीद ली थी, जबकि महेंद्र नहीं चाहता था कि वह जमीन कोई खरीदे। जब महेंद्र को पता चला कि रामनिवास जाटव का झगड़ा लालाराम जाटव से हुआ है। इसी मौके का फायदा महेंद्र लोधी उठाना चाहता था और वह रामनिवास जाटव के जरिए लालाराम जाटव को झूठे केस में फंसवाना चाहता था। जब रामनिवास जाटव ने महेंद्र लोधी की बात नहीं मानी तो उसकी हत्या की साजिश रच दी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *