FAIMLY को नगवार थी LOVE-MARRIAGE: शादी के 15 दिन बाद ही कर दी जमकर कुटाई, शादीशुदा प्रेमीजोड़ा पहुंचा SP के पास

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां कोलारस कस्बे में रहने वाले एक युवक को दूसरी जाति का महिला से प्रेम प्रसंग के चलते अंतरजातीय विवाह करना मंहगा पड़ गया। बड़े भाई की लव मैरिज से खफा छोटे भाइयों ने बड़े भाई की उस समय लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट कर दी जब वह होली पर गुलाल लगाने अपने पैतृक गांव गया था। हद तो तब हो गई जब मारपीट का शिकार युवक इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसके खिलाफ ही मारपीट का मामला दर्ज कर लिया इससे परेशान पीड़ित ने मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई और भाईयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार विनोद कुशवाह निवासी पुरानी तहसील के पीछे कोलारस ने बताया कि उसने करीब 15 साल पहले एक आदिवासी युवती से लव मैरिज की थी इस लव मैरिज का परिवार के लोगों ने विरोध किया जिस कारण वह घर छोड़कर कोलारस रह रहा था इसी दौरान होती पर वह अपने पैतृक गाव देहरदा सड़क पर घर गया।

पीड़ित ने बताया कि छोटे भाई सुनील और छोटू मुझसे बोले कि तुम सीमा आदिवासी को छोड दो हम तुम्हारी दूसरी शादी जगह शादी करा देंगे मैने कहा कि मैं उसको नहीं छोडूंगा मैंने उससे शादी की है तो इसी बात पर से दोनों आई सुनील और छोटू ने मेरी लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट कर दी। पीड़ित ने भाईयों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *