बेटी की शादी के लिए पैसे ​निकालने गए युवक का ATM बदलकर 60 हजार 600 की ठगी, कोतवाली मेंं शिकायत

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक युवक ने कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है। युवक ने बताया कि किसी ने उसके एटीएम कार्ड को बदलकर उसके खाते से 60 हजार 600 रूपये निकाल लिए है इसलिए एटीएम मशीन की सीसीटीबी फुटेज निकलवाकर आरोपी से उसके रूपए वापस दिलाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार रमेशचंद राठौर निवासी ग्राम खोंकर कोलारस ने बताया कि मुझे बच्ची की शादी में सामान खरीदना था तो मुझे पैसो की आवश्यकता हुई तो मैं अपना एटीएम कार्ड लेकर बीते रोज 01 अप्रैल को समय शाम 4 से 5 बजे के बीच में पैसे निकालने एसवीआई एटीएम शिवपुरी से निकालने लगा तो पहले से दो व्यक्ति खडें थे। और उक्त एटीएम मशीन में पहले से ही एक एटीएम कार्ड लगा हुआ था।

पीड़ित ने बताया कि जब एटीएम कार्ड मशीन में डाला तो उसमें दूसरा एटीएम कार्ड निकला उस समय उन्होने मेरा कार्ड बदलकर अपने कार्ड से मेरे खाते से 60 हजार 600 रूपए निकाल लिए। पीड़ित का खाता बंधन बैंक शाखा राजेश्वरी रोड शिवपुरी में है। जब रमेशचंद्र ने बैंक जाकर खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो उसमें बार बार ट्रांजेक्सन कर कुल 60 हजार 600 रूपए निकाले गए है। जिसका खाता नम्बर 50180014357906 है। ठगी करने वालो ने आखिरी निकासी 20 हजार 600 रूपये की साँवरिया सेठ फिलिंग स्टेशन सेसई (सडक) जिला शिवपुरी से की है।

जिसका वीडियो भी पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दिया है। अन्य भी पैसे निकालने के दौरान जिस आधार का इस्तेमाल किया गया है। सभी दस्तावेज देकर पीड़ित ने आरोपी केा पकड़कर उसके रूपए वापिस दिलाने की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने आवेदन लेकर आरोपी को पकडने का आश्वासन दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *