प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का SHIVPURI दौरा: बीच रास्ते में गाड़ी रूकवाकर महिलाओं और लड़कियों के साथ की SHOPING, साड़ी खरीदी, खाए समोसे

शिवपुरी। गुना शिवपुरी लोकसभा से भाजपा प्रत्यासी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार करने उनकी पत्नि प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने शिवपुरी दौरा किया है। उनका खोड़ में मातृसम्मेलन कार्यक्रम आयोजित था। इस दौरान शिवुपरी में रास्ते में ही उन्होने अपनी गाड़ी रूकवाकर लोगों के बीच पहुंचकर सौपिंग की बच्चों महिलाओं सहित स्थानीय लोंगों से बातचीत कर उन्होने अपनी प्रजा के दिलों के गीच और गहरी जगह बनाकर चुनावी संग्राम में जीत सुनश्चित करने का प्रयास किया।
इस दौरान प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने दुकानों पर जाकर लोगों से संपर्क किया और इस बीच एक दुकान पर उन्होंने समोसा का आनंद लिया। दौरे का बीच उनका रास्ते में रूककर लोगों से संपर्क कर उनसे मिलना और सोपिंग आदि करने ने लोगों के दिलों के जीता। इस दौरान श्रीमती सिंधिया ने एक कपड़े की दुकान से एक पीले रंग की साड़ी भी खरीदी। फलों की दुकान पर भी उन्होने फल खरीदे।

इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की। लोगों की भीड़ प्रियदर्शनी राजे को देखने को उमड़ी। लोगों के दिलों के बीच में जगह बनाना ज्योतिरादित्य सिंधिया ही नहीं उनका परिवार भी जानता है। इसकी झलक आज इस दौरा कार्यक्रम के दौरान देखने को मिली है।

लोगों से मिलने के बादप्रियदर्शनी राजे सिंधिया खोड के लिए रवाना हुईं। इसके बाद उन्होने खोड़ में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित किया है। फिलहाल उनके रास्ते में रूककर लोगों के दिलों के जीतने की चर्चा बाजार में चल रही है।


