झिरी में मूर्ति क्षतिग्रस्त करने बाले आरोपी महेंद्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के से आ रही है। जहां ग्राम झिरी के गढ़ी माता मंदिर की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते 16 मार्च के इस चोरी की घटना के बाद यह मामला काफी हाइलाईट व विरोध होने के बाद व पुलिस ने 10 दिन के अंदर आरोपी को पकड़ने की बात कही थीे। जिसके बाद पुलिस ने 15 दिन के बीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम झिरी में दिनांक 16 मार्च 2024 को गढ़ी माता मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का मामला आया था। जिसकी शिकायत दयागिरि पुत्र स्व. लालगिरी निवासी ग्राम झिरी ने पोहरी थाने में मामला दर्ज करया था। पुलिस ने 295,457,427,153-ए भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
इस घटना से आसपास के ग्रामीणों में भारी रोष था एवं लोगों की भावनाये जुडे होने से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी घटना दिनांक को मौके पर पहुंचे एवं घटना का जायजा लिया, पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी पोहरी एवं थाना प्रभारी पोहरी को उक्त घटना का पर्दाफास कर आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया एवं पुलिस टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया।
शिवपुरी पुलिस द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस पुलिस ने विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी को कड़ी मेहनत कर दिनांक 31 मार्च 2024 को टकले उर्फ महेन्द्र गिरी पुत्र प्रेमगिरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम झिरी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त सब्बल जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
इस संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक रविशंकर कौशल, रामेश्वर शर्मा, कौशलेन्द्र सिंह तोमर, राजीव छारी, कुलदीप शर्मा, मुकेश परमार, मुनेश धाकड़, दीपक राणा, राघवेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।