पत्नि और बहन घर से भाग गई: पति बोला-बेवफा पत्नि की बजह से आत्महत्या करने का मन करता है, घर से भाग कर गलत काम करके आई हैं

शिवपुरी। शिवपुरी के एक युवक ने अपनी पत्नि और बहन पर चरित्रहीन का आरोप लगाया है। और पत्नी की बेवफाई से तंग आकर पति ने उसके चरित्र पर उंगली उठाते हुए बेवफा बताया। साथ ही पुलिस प्रशासन से सही कार्रवाई करने की मांग की। क्योंकि पत्नी के घर के भाग जाने से खुद को अपमानित महसूस कर रहा है, और शर्मसार होने से ऐसा लगता है कि वह आत्महत्या कर ले। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

पीड़ित पति ने बाल आयोग को शिकायत दर्ज कर बताया कि उसकी पत्नी और उसकी बहन 28 मार्च को शिवपुरी से ग्वालियर की ओर भाग गईं। मुरैना जीआरपी पुलिस से उन्हें अगले दिन इसकी सूचना मिली। तब कहीं जाकर पुलिस ने शनिवार देर रात ग्वालियर से शिवपुरी आकर छोड़ा। पति ने यह भी बताया कि उसकी बहन और पत्नी ग्वालियर में गलत काम करके आई हैं।

बच्चे भी नाराज हैं , और माता-पिता को भी शर्मिंदगी हो रही है। ऐसे में पुलिस अब पूरी पड़ताल करे कि कहां गई थी, और कैसे यह पुलिस गिरफ्त में आईं। पुलिस सूत्रों से अभी जानकारी मिली है कि ग्वालियर से दिल्ली की ओर झेलम एक्सप्रेस से यह दोनों जा रही थीं। तभी जीआरपी पुलिस ने इन्हें पकड़ा और रात 1:30 बजे शिवपुरी लाया गया।

पीड़ित पति ने बाल आयोग पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि पत्नी ने ऐसा कदम उठाकर गलत काम किया है। जिससे वह शर्मसार है, मेरा दिमांग नहीं चल रहा। अब आत्महत्या करने को मन करता है।

हालांकि आयोग को यह भी बताया गया है कि पत्नी के साथ जो नंद गई थी वह नाबालिग थी। अब आयोग पड़ताल में जुटी है कि कहीं लड़की नाबालिग थी। तो उसे फिर पुलिस ने डायरेक्ट कैसे छोड़ दिया। उसे पहले बाल आयोग के सामने प्रस्तुत करना था। कुल मिलाकर आज सोमवार को अब इस पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *