शराब पीकर पति, जेठ और भतीजे ने लात घूसों पीटा: रात को हीे BOLERO से मायके छोड़ आए,तीनों पर FIR

शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया से है। जहां बूढ़ी बरोद गांव में 29 साल की विवाहिता की शराब के नशे में पति ने मारपीट कर दी। यही नहीं जेठ व भतीजे ने भी पीटा। तीनों उसे बोलेरो में बिठाकर मायके भी छोड़ आए। पीडि़ता रविवार को पिता के संग सुरवाया थाने पहुंची। पुलिस ने तीनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार आरती पत्नी सिरनाम रावत उम्र 29 साल निवासी बूढ़ीबरोद ने रविवार को पिता के संग सुरवाया थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरती रावत का कहना है कि शनिवार की रात 10 बजे पति शराब पीकर आया और गालियां देने लगा। विरोध करने पर लात घूसों से पीटा। जेठ व भतीजे ने भी मारपीट कर दी।

इसके बाद तीनों बोलेरो गाड़ी से नरवर क्षेत्र स्थित मायके छोड़ आए। पुलिस ने पति सिरनाम, जेठ बद्री रावत व भतीजे मजबूत रावत के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *