ग्वालियर से SHIVPURI लौट रहे थे 2 BIKE: ट्रक में पीछे से घुसी बाइक, दोनों की मौत

शिवपुरी। ग्वालियर से शिवपुरी लौट रहे दो बाइक सवारों की हादसे में दर्दनाक मौत की खबर मोहना थाना क्षेत्र से आ रही है। लेकिन किसी अज्ञात कारण के चलते दोनों बाइक सवार वापस ग्वालियर की ओर चल दिए थे। जहां उनकी बाइक ट्रक से टकरा गई और इस हादसे में दोनों को जान गवानी पड़ गई।

जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के चंदोरिया गांव का रहने वाला वृजेश भार्गव उम्र 50 साल अपने एक साथी राजकुमार नामदेव के साथ ग्वालियर से दवा लेकर कोलारस लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब साढ़े आठ बजे मोहना थाना क्षेत्र के टीकला गांव के पास उनकी बाइक ग्वालियर की ओर जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई।

बताया गया है कि ट्रक ने एकाएक ब्रेक लगा दिए थे। जिससे यह घटना हुई। इस घटना में वृजेश भार्गव की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं घायल राजकुमार नामदेव ने ग्वालियर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। मोहना थाना प्रभारी राशिद खान ने बताया कि घटना के बाद ट्रक को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। दोनों के शव का पीएम आज ग्वालियर में कराया जा रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *