तेज रफ्तार BOLERO कार ने बाइक सवार युवक को उड़ाया: ग्वालियर रैफर

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां अपने गांव जा रहे युवक को एक बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिसके बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने 108 एंबुलेंस के जरिए युवक को उचपार के लिए बैराड़ अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक की गंभीर हालत को देखते शिवपुरी रैफर किया। जहां से भी घायल को ग्वालियर रैफर किया गया। ग्वालियर के एसएमएस हॉस्पीटल में उचपार के बाद युवक ने बैराड़ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी है।
जानकारी के अनुसार शिशुपाल यादव पुत्र जहान सिंह यादव उम्र 30 साल निवासी बालापुर ने बताया कि बीते 20 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे बह अपनी बाइक एमपी 33 एमटी 0920 से बैराड़ से अपने गांव बालापुर जा रहा था। तभी भौराना तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कार एमपी 04 सीजेड 1026 ने शिशुपाल की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद शिशुपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी और बैराड़ में प्राथमिक उपचार के बाद शिवपुरी रैफर किया। जहां से युवक को ग्वालियर रैफर किया गया। उचपार कराने के बाद शिशुपाल ने आज रविवार को बैराड़ थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने आरोपी बुलेरो चालक के बिरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।