SHIVPURI पुलिस ने खुले में शराब पीने बाले 31 लोगों को पकड़कर की कार्यवाही

शिवपुरी। जिलेभर में आदर्श आचार संहिता का पालन करावने पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर उन्हें जेल भेजने का काम रही है। इसके अतिरिक्त शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर भी सभी थानों की पुलिस अवैध शराब के विक्रय करने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है। लेकिन अब शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को खुले में शराब पीने और पिलवाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
एसपी के निर्देश के बाद जिले के 10 थानों की पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 31 ऐसे लोगों को पकड़ा है। जो खुले में बैठकर शराब पी रहे थे। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि 24 घंटे के भीतर अलग-अलग सबसे ज्यादा 7 मामले सतनबाड़ा थाना पुलिस ने दर्ज किए हैं। वहीं शहर की कोतवाली पुलिस ने 5 और देहात थाना पुलिस ने 3 मामले दर्ज किए हैं।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि खुले में शराब पीने वालों से माहौल खराब होता है। ऐसे आचार सहिंता भी लागू है। इसी के चलते पुलिस के द्वारा खुले में शराब पीने और पिलवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
